गुमलाझारखंड

धर्मेंद्र गोस्वामी बने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रेस सलाहकार, जानिए कौन हैं

 

रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रेस सलाहकार के रूप में धर्मेंद्र गोस्वामी को नियुक्त किया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि यह पद गैर संवर्गीय होगा और पद धारक का कार्यकाल मुख्यमंत्री की इच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल तक सीमित रहेगा.

धर्मेंद्र गोस्वामी एक अति माध्यम परिवार से आते हैं. उन्होंने स्कूल कॉलेज खत्म कर सिंगिंग के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाया. उनको चंचल के नाम से भी जाना जाता है. जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में तत्कालीन विधायक रहे चंपई सोरेन को इनके गीत काफी पसंद आते रहे. इसी वजह से उनकी नजदीकियां चंपई से बढ़ती गई. चंपई के चलते इन्हें उषा मार्टिन कंपनी में नौकरी मिली जिसे अब वर्तमान में टाटा स्टील ने टेकओवर कर लिया है.‌

धर्मेंद्र आज भी टाटा के एम्पलाई हैं. वर्ष 2013 में धर्मेंद्र गोस्वामी ने आदित्यपुर नगर निगम वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ा जिसमें इन्हें करारी शिकस्त मिली थी. धर्मेंद्र गोस्वामी के पिता नाम परमेश्वर गोस्वामी है. धर्मेंद्र सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के श्रीनाथ विश्वविद्यालय के नजदीक मांझी टोला के रहने वाले हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार उनके दोस्त अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू थे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मीडिया सलाहकार अजय कुमार थे. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद सीएम बने चंपई सोरेन ने अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है. हालांकि, विनय कुमार चौबे उनके प्रधान सचिव की भूमिका में हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी जुड़े थे.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!