A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

ग्राम पंचायत कुसमीसरार में नए सरपंच एवं पंचों का हुआ शपथ ग्रहण

ग्राम पंचायत कुसमीसरार में नए सरपंच एवं पंचों का हुआ शपथ ग्रहण

महासमुंद :- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव खत्म होने के बाद कल सोमवार 03/03/2025 को ग्राम पंचायत कुसमीसरार, जनपद पंचायत सरायपाली .जिला महासमुंद मे नवनिर्वाचित सरपंच नीलांचल भोई जी एवं समस्त पंचगणों का शपथ ग्रहण हुआ ।
शपथ ग्रहण के अवसर पर जनता जनार्दन का उत्साह एवं जागृति देखने को मिला , विगत सत्र में शासन द्वारा आबंटित राशि का बहुत दुरुपयोग हुआ है । कई फर्जी कार्य भी किया गया, स्कूल बैग खरीदी हेतु राशि आहरण किया गया है, आज तक स्कुल बैग का वितरण नहीं किया गया है, ग्रामीण जन जानकारी मांगने पर सचिव नरहरि सुरजा गोलमोल जबाब देते है , पूर्व सरपंच शिवप्रसाद बारिक को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सुचना पहले से दिया गया था ,कोटवार उनके घर बुलाने गया था, सचिव नरहरि सुरजा फोन माध्यम से बुलाया ,पूर्व सरपंच शिवप्रसाद बारीक उपस्थित नहीं हुए।
पंचायत भवन परिसर मे शौचालय का अभाव है, लेकिन युवा सरपंच नीलांचल भोई शपथ ग्रहण से पहले ही गांव की व्यवस्था को सुधारने में लग गए हैं, विगत दस वर्षों से गांव में ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे थे जगह जगह बोर चालू कर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ताकि आने वाले गर्मी महीने में गांव में पानी की किल्लत न हो, ग्राम पंचायत में दो आश्रित गांव हर्रासरार एवं भूरसापाली है, ग्रामीण जनों को नए सरपंच से बहुत उम्मीद है कि आगे भी ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर करने में प्रयासरत रहेंगे।

सनत कुमार दास
रिपोर्टर महासमुंद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज”

Back to top button
error: Content is protected !!