फर्रुखाबाद

13 वर्षीय बच्ची की हत्या कर बाबा फूफा ने शव को लगाया किनारे 

 

13 वर्षीय बच्ची की हत्या कर बाबा फूफा ने शव को लगाया किनारे 

कायमगंज (फर्रुखाबाद):: संजू चौहान की पुत्री मोना 13 वर्षीय निवासी नन्हाई कूचा मोहल्ला कायमगंज में अपनी पुत्री मोना उम्र 13 वर्ष की घर में हत्या कर रात 2: बजकर 33 मिनट पर घर से बाहर ले जाते समय कमरे में कैद हो गया संजू का पिता अपने घर में कई हत्या कर चुका है ।आज कायमगंज कोतवाली में मोना के मामा ने आकर मोना की हत्या की तहरीर बनाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया यह लोग अपने घर बालों की कई हत्या कर चुका है बाबा बिजेंदर बहुत शातिर किस्म का है यह अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ता है अपने परिवार की कई महिलाओं की हत्या कर चुका है बिजेंद्र ने अपनी पुत्री बेबी बिजेंदर अपनी पत्नी संजू की पत्नी आरती पूर्व में एवं बीते दिवस मोना की हत्या 1/3/2025 की घटना है। मोना एक सीधी स्वभाव की लड़की थी मोना की मां की हत्या विजेंद्र पहले ही कर चुका है। बिजेंदर जाने-माने नगर उद्योगपति पिक्कू बाबू के यहां मुनीमी करता है। इन हत्याओं में मोहल्ले की महिलाओं में बहुत दहशत फैल सी गई है। मोहल्ले बासी काफी घबराई हुए लग रहे हैं।

मोहल्ले की महिला मंडल ने हत्या का खुलासा करने के लिए कोतवाली परिसर में धरना दिया। देखते हैं पुलिस इसका खुलासा कितने दिनों में करती है और हत्यारॊ के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, वैसे भी कई मामलों में खुलासा करने में पुलिस नाकाम दिख रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!