
आगरा में आज स्वामित्व योजना, के अंतर्गत घिनौनी वितरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मा० कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार , (उ.प्र) श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी व्दारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ।
स्वामित्व योजना के तहत संस्कृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअल रुप से किया गया घरौनियो वितरण ।
गांव के लोगों पर नहीं होते घरों के कागज , घरौनी के स्वामित्व से लोगों को लाभ मिलेगा। घरौनी मिलने से हटेगा अतिक्रमण माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री श्री एस पी सिंह बघेल जी एवं सभी भाजपा और श्री अरविंद मल्लाप्पा बंगारी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया है।
घर का मालिकाना हक/ वैध प्रपत्र मिलने से जरूरत के समय मिल सकेगा ऋण – माननीय कैबिनेट मंत्री बाल विकास विभाग श्री बेबी रानी मौर्य जी के व्दारा किया।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर ब्यूरो प्रमुख चीफ राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा (उ.प्र)