
🙏 जिला संवाददाता सुखदेव आजाद 🙏
सिवनी नैला, 10 मार्च 2025: ग्राम सिवनी नैला में पूर्व सरपंच रामगोपाल राठौर के निवास पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने व्यासपीठ में पूजा-अर्चना कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। साथ ही, नवनिर्वाचित सरपंच रघुवीर बरेठ सहित कई ग्रामवासी भी इस आयोजन में शामिल हुए और धर्म लाभ अर्जित किया।
भक्तिभाव से परिपूर्ण इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया और श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया। आयोजन के दौरान संपूर्ण ग्राम भक्तिमय वातावरण में रम गया।