
जिला संवाददाता हरिओम श्रीवास्तव की रिपोर्ट मैनपुरी जिले के बेवर नगर पंचायत में आवारा गोवंश की समस्या विकराल रूप ले चुकी आज एक बार फिर आवारा सांडों ने करीब एक घंटे तक सड़क पर तांडव मचाया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा। स्थानी लोगों के मुताबिक त्योहार सीजन में बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। आवारा गोवंश अक्सर राहगीरों पर हमला कर देते हैं। किसानों की फसलों को नुक़सान पहुंचाने के साथ साथ सड़कों पर वाहनों को निशाना बनाते हैं। आज की घटना में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत के बाद सांडों को वहां से भगाना पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है। कि आवारा गोवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाए। पहले भी कई बार इस तरहकी घटनाएं हो चुकीहै। लेकिन नगर पंचायत बेवर की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।