
🙏 जिला संवाददाता सुखदेव आजाद🙏
नैला, सिवनी: ग्राम सिवनी नैला का नहर पुल जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे यहां कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।पूर्व विधायक मोतीलाल ने इस स्थिति पर कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही पुल की मरम्मत नहीं कराई गई, तो यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय ग्रामीणों ने भी जताई नाराजगी
ग्राम के सरपंच रघुवीर बरेठ, आशीष यादव, सुकेश शर्मा, सत्येश शर्मा, विनोद बरेठ, गोविंद मिश्रा समेत कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और प्रशासन से पुल की मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल वर्षों से जर्जर हालत में है और कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।जल्द होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नहर पुल की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।