A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र

भंडारा में डीपीसी की बैठक में बवाल , विधायक और सांसद भिड़े; मोबाइल फोन छीनने पर कांग्रेस नेता नाराज


समीर वानखेड़े:
तीन दिन पहले अकोला जिला नियोजन समिति की बैठक में विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। अकोला जिले के बालापुर से भाजपा विधायक रणधीर सावरकर और शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख एक-दूसरे पर टूट पड़े थे। दोनों ने एक-दूसरे को बहुत ही भद्दी गालियां भी दीं। बैठक में तीखी नोकझोंक होने के कारण घटना का वीडियो भी सामने आया था। अब भंडारा जिला नियोजन समिति की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों (विधायकों) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। गौरतलब है कि इस समय सांसद प्रशांत पडोले के सोशल मीडिया हैंडलर का मोबाइल फोन छीन लिए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर किया है। फिलहाल जिले में इस नोकझोंक की खूब चर्चा हो रही है।
भंडारा जिला कलेक्ट्रेट के नियोजन भवन में जब डीपीसी (जिला नियोजन समिति) की बैठक चल रही थी, उसी दौरान सत्ताधारी विधायकों और विपक्षी विधायकों व सांसदों के बीच निधि वितरण को लेकर नोकझोंक हो गई। जिले के पालकमंत्री डॉ. संजय सावकारे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस विधायक नाना पटोले, विधान परिषद सदस्य अभिजीत वंजारी, सांसद प्रशांत पडोले, भाजपा विधायक परिणय फुके, शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर, एनसीपी विधायक राजू कारेमोरे और जिला परिषद अध्यक्ष कविता उईक मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रशांत पडोले ने निधि वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर भाजपा विधायक परिणय फुके, शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कांग्रेस सांसद प्रशांत पडोले के बीच विवाद हो गया।
कांग्रेस के विधायक और सांसद तथा सत्ताधारी दल के विधायक आमने-सामने खड़े हो गए तथा सत्ताधारी और विपक्षी दल के प्रतिनिधियों के बीच तनाव दिखाई दिया। बैठक के बाद पालकमंत्री सावकारे ने नियाज भवन में नाना पटोले को छोड़कर सभी प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान इस बैठक का वीडियो बना रहे सांसद प्रशांत पडोले के सोशल मीडिया हैंडलर का मोबाइल फोन वहां मौजूद अधिकारियों ने छीन लिया तथा उसे बैठक से बाहर निकाल दिया। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्यक्त किया जा रहा है। पालकमंत्री संजय सावकारे ने यह कहकर समय काटने की कोशिश की कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!