A2Z सभी खबर सभी जिले की

युवा विज्ञानी कार्यक्रम में आवेदन 23 मार्च तक अमरेन्द्र शर्मा प्रवक्ता जीएसवीएस इण्टर कालेज महराजगंज।

युवा विज्ञानी कार्यक्रम में आवेदन 23 मार्च तक अमरेन्द्र शर्मा प्रवक्ता जीएसवीएस इण्टर कालेज महराजगंज।

महराजगंज।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

महराजगंज दिनांक 19/03/2025 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा देश भर के कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए दो सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज महराजगंज के जीव विज्ञान के प्रवक्ता एवं विज्ञान संचारक अमरेंद्र शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह युवा विज्ञानी आवासीय कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है।

इस कार्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों, विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और मेधावी छात्रों को वरीयता प्रदान की जाएगी ।

आवासीय कार्यक्रम के लिए चयन से पहले ऑनलाइन गणित तथा विज्ञान विषय की प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा आवासीय कार्यक्रम के लिए

चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के खर्चे पर दो सप्ताह के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के विभिन्न केंद्रों देहरादून, श्री हरिकोटा , त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद इत्यादि पर विज्ञान कार्यशालाओं रॉकेट प्रक्षेपण वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण विद्यार्थियों को कराया जाएगा। इस के लिए 1

जनवरी 2025 को कक्षा 9 में अध्यनरत सभी शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी प्रति भाग कर सकते हैं। इस युवा विज्ञानी कार्यक्रम में आवेदन 23 मार्च तक किए जा सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!