A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

अपर सचिव मा.शि.प. वाराणसी ने किया दोनों मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण

सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
जनपद सोनभद्र में बोर्ड परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज और राजा शारदा महेश इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज पर डा. विनोद कुमार राय,अपर सचिव, मा. शि. प. क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा निरीक्षण किया गया। हाईस्कूल परीक्षा मूल्यांकन के लिए निर्धारित केन्द्र जीजीआईसी पर पहुंचे और उपनियंत्रक रंजना शुक्ला, सह उपनियंत्रक वन्दना सिंह और पर्यवेक्षक अनिल राम प्रधानाचार्य पिपरी और उषा सिंह प्रधानाचार्या से कापियों के मूल्यांकन की अद्यतन स्थिति को जाना। उसके बाद सभी कमरों में मूल्यांकन देखा और परीक्षकों से असुविधाओं की जानकारी मांगी। परीक्षकों ने कोन/ दुद्धी/ चपकी/ पिपरी क्षेत्र में भी आगामी वर्षों में मूल्यांकन केन्द्र बनाए जाने की बात कही।
इण्टरमीडियट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राजा शारदा महेश इण्टर कॉलेज केन्द्र पर हो रहा है,वहाँ उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मूल्यांकन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाएं देने का निर्देश दिया। परीक्षकों ने मूल्यांकन का पारिश्रमिक सीबीएसई बोर्ड के समानांतर किए जाने की मांग की। उन्होंने वहां उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह को मूल्यांकन पारिश्रमिक निर्धारित समय सीमा में जारी करने के निर्देश दिए। जनपद सोनभद्र के मूल्यांकन केंद्रों की व्यवस्था को डा राय द्वारा प्रशंसा की गई।
इस केन्द्र पर पर्यवेक्षक विवेकानन्द मिश्र, उमाकांत मिश्रा,अजय कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,रीतिका श्रीवास्तव,राकेश शुक्ला और ब्लाक प्रमुख अजीत रावत मौजूद रहे।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!