
#बस्ती# 17 वर्षीय नाबालिक की हुई मौत परिजनों ने दुबौलिया पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप। मृतक युवक से पूछताछ के लिए दुबौलिया पुलिस कल शाम को युवक को लेकर गई थाने पर। मृतक युवक की तबीयत जायदा खराब होने पर दुबौलिया पुलिस घर छोडकर गई। परिजन सीएचसी हरैया मे युवक को करवाया भर्ती जहाँ हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बस्ती के लिए किया रेफर। जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की हुई रास्ते मे मौत। मृतक युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर मार पीट का लगाया गंभीर आरोप। पूरा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव का है।