
गोण्डा – एक अप्रैल को को गुम हुई बलरामपुर के कम्पोजिट स्कूल की महिला अनुदेशक विनीता सरोज की उनके करीबी ने ही उनकी गला घोटकर हत्या कर दी और उनके शव को खरगूपुर स्थिति गैनरियां नाले में फेंक दिया पुलिस ने ब्रहस्पतिवार की शाम को विनीता सरोज का शव बरामद किया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिविल लाइन निवासी मदन कुमार ने दो अप्रैल को नगर कोतवाली में तहरीर दी थी उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी विनीता सरोज पहली अप्रैल को लगभग शायं छः बजे घर से बाजार गई थी उसके बाद से लापता है पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की सर्विलांस टीम ने व नगर कोतवाली पुलिस ने विनीता की काल डिटेल खंगाली तो एचडीएफसी बैंक में कार्यरत उमेश कुमार से बात होने की जानकारी मिली पुलिस ने उमेश से पूछताछ शुरू की पहले तो इधर उधर घुमाता रहा बाद में बताया कि विनीता से उसकी नजदीकी थीआपस में विवाद होने के वजह से उसने विनीता की हत्या कर केशव को खरगूपुर स्थिति गौनरिया नाले में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने तत्काल खरगूपुर पुलिस को मौके पर भेजा कल शाम को नाले से शव बरामद किया गया। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।