उत्तर प्रदेशगोंडा

गोंडा में लेखपाल निलंबितः ग्रामीणों ने की थी शिकायत, बिना जांच अपलोड करते थे रिपोर्ट

✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️

गोंडा-यूपी

गोंडा में लेखपाल संघ के जिला महामंत्री निलंबितः ग्रामीणों ने की थी शिकायत, बिना जांच अपलोड करते थे रिपोर्ट।।

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र के लोलपुर में तैनात लेखपाल और उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला महामंत्री सिद्धार्थ द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप था कि वे आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को बिना मौके पर जांच किए ही निस्तारित दिखाकर रिपोर्ट अपलोड कर देते थे।

एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि लेखपाल को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने काम में सुधार नहीं किया। आखिरकार शिकायतों की अनदेखी और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

विभागीय जांच तहसीलदार को सौंपी गई

निलंबन के बाद सिद्धार्थ द्विवेदी को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार सुरभि गौतम को दी गई है। एसडीएम ने अन्य लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिकायतों को गंभीरता से लें और समाधान में लापरवाही न करें।

विधायक के करीबी होने के बावजूद हुई कार्रवाई

निलंबित लेखपाल सिद्धार्थ द्विवेदी तरबगंज के भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे के करीबी माने जाते हैं। माना जा रहा था कि उन पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन कमिश्नर और डीएम के सख्त रुख के चलते प्रशासन ने लापरवाही पर कार्रवाई करने में हिचक नहीं दिखाई..

Back to top button
error: Content is protected !!