A2Z सभी खबर सभी जिले की

निशुल्क शीतल पेयजल प्याऊ का हुआ उद्घाटन

गर्मी में राहगीरों को मिलेगा राहत, संस्था का पुनीत प्रयास सराहनीय

शाहगंज (जौनपुर)। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने भीषण गर्मी के मद्देनजर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए जेसीज चौक स्थित जेसीज6 बूथ पर निशुल्क शीतल पेयजल प्याऊ की शुरुआत की।

इस पुण्य कार्य का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होंने संस्था के इस मानवीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में स्थायी प्याऊ लगाने के लिए प्रेरित किया।

संस्था की अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है। इसी भावना के तहत संस्था के पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल की माता स्व. प्रमीला देवी की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष प्याऊ की व्यवस्था की जाती है।

विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल ने संस्था के सामाजिक योगदान की सराहना की। पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने बताया कि प्याऊ गर्मी भर चलेगा और राहगीरों को राहत देता रहेगा।

कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, निर्भय जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, सचिव आदित्य गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष उज्जवल सेठ, रोहित गुप्ता, अमृता जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू, नवीन मोदनवाल, सर्वेश अग्रहरि, जेजे सचिव आयुष अग्रहरि सहित तमाम जेसी सदस्यों की उपस्थिति रही।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!