
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा से बिगन भोगता ने की मुलाकात ।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सी सी एल एनके क्षेत्र के रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष श्री बिगन भोगता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विस्थापितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें डॉ. आशा लकड़ा को अवगत कराया। मुलाकात के दौरान डॉ.आशा लकड़ा ने भी भरोसा दिलाया है कि अनुसूचित जनजाति समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोग विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी गंभीरता एवं तत्परता से कार्य करेगा।