A2Z सभी खबर सभी जिले की

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पीएनबी का परिचालन लाभ 7081 करोड़ रूपये के उच्चतम स्तर पर 

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पीएनबी का परिचालन लाभ 7081 करोड़ रूपये के उच्चतम स्तर पर

लखनऊ, 30 जुलाई।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

 वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की कुल आय साल-दर-साल 15.7% बढ़कर ₹ 37,232 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध ब्याज आय में 1% की वृद्धि हुई।

पीएनबी ने बुधवार को वित वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान किया।

इस अवधि में बैंक की बचत जमाराशि साल दर साल आधार पर 2.8% बढ़ कर ₹4,97,981 करोड़ हो गई जबकि चालू जमाराशि में साल दर साल 9.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कासा जमाराशि साल दर साल आधार पर 3.6% बढ़कर ₹5,68,638 करोड़ रूपये हो गया। इसी अवधि में कुल रिटेल क्रेडिट साल दर साल आधार पर 11.8% बढ़कर ₹2,62,219 करोड़ हो गया। पहली तिमाही में कोर रिटेल अग्रिम साल दर साल आधार पर 17.7% बढ़ा है।

वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आवासीय ऋण साल दर साल आधार पर 16.6% वृद्धि के साथ ₹1,18,708 करोड़ हो गया जबकि वाहन ऋण में साल दर साल आधार पर 25.3% वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि अग्रिमों में 6.2% वहीं एमएसएमई अग्रिम में साल दर साल आधार पर 18.6% वृद्धि दर्ज की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!