बेमेतरा साजा, साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोमई खुर्द में भब्य माघीपुर्णिमा मेला मंडई पुजा अभिषेक आरती रामायण रामधुनि का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, दिनांक 24/2/2024 दिन शनिवार को समस्त ग्रामवासी मेला शिव धार्मिक कार्य समिति सोमई खुर्द, 100 शाल पुराना शिव मंदिर है सोमई खुर्द में हर साल आस पास के ग्रामीण पुजा दर्शन करने आते हैं, कई सालों से पुजा आरती मेला मंडई मानते आ रहे हैं,
2,521 Less than a minute