कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ग्राम धनसुली में ड्रोन तकनीक प्रदर्शन प्रारम्भ
महासमुंद 16 फरवरी 2024/ ड्रोन तकनीक प्रदर्शन परियोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुन्द द्वारा जिले में कृषि ड्रोन द्वारा छिड़काव का प्रदर्शन किया जाना है। कृषि ड्रोन द्वारा कीटनाशक, तरल उर्वरक एवं खरपतवारनाशी आदि का छिड़काव किया जा सकता है। इस योजना द्वारा ड्रोन तकनीक प्रदर्शन कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुन्द द्वारा संचालित निकरा परियोजना अंतर्गत आज विकासखण्ड महसमुंद के ग्राम धनसुली में प्रारंभ किया गया। धनसुली ग्राम में लगभग 50 एकड़ रकबे में कीटनाशी, नैनो यूरिया ड्रोन द्वारा यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है, इसके अलावा जिले के अन्य ग्राम में भी इस परियोजना अंतर्गत ड्रोन तकनीकी द्वारा छिडकाव का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात् ग्राम परसवानी में मक्का, धान, गेहूं, चना इत्यादि में लगभग 100 एकड़ क्षेत्र प्रदर्शन किया जाना है।