चुरू जिले की तारानगर तहसील के गांव बाय में जो साहवा क्षेत्र में है एक खेत मे शनीवार दोपहर में एक सरसो के खेत में एक पैंथर देखा गया ,खेत मालिक ने इसकी सूचना साहवा पुलिस और वन विभाग की टीम को दी पैंथर को पकड़ने के लिए जयपुर से टीम बुलाई गई है मौके पर वन विभाग ,साहवा पुलिस थानाधिकारी अल्का जी विश्नोई पुलिस टीम के साथ मौजूद है रिपोर्ट कालू राम शर्मा साहवा तारानगर
2,502 Less than a minute