मलिहाबाद में जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर।* 1 लाख के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में मारी गोली,मौत। दो दिन पूर्व महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर में आम के बाग़ में महिला को उतारा गया था मौत के घाट। दो दिनों की कड़ी मशक्कत कब बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।