
⬛ सांसद व विधायक ने किया 465.35 लाख रुपये लागत से बनने वाली टेकापार से धौखेड़ा मार्ग का भूमिपूजन,
======================================
सांसद चौ. दर्शन सिंह व विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकापार में 4.10 किमी 465.35 लाख रुपये लागत की टेकापार से धौखेड़ा मार्ग का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री रामसनेही पाठक, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
==================








