A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ | अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम — सहारनपुर के शेखपुरा गांव में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, नदी में शव की तलाश जारी

यही शक धीरे-धीरे दुश्मनी में बदल गया और मामला इतना बढ़ गया कि फरमान ने कारू की हत्या की योजना बना डाली।

ब्रेकिंग न्यूज़ | अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम — सहारनपुर के शेखपुरा गांव में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, नदी में शव की तलाश जारी

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के शेखपुरा कदीम चौकी क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा में अवैध संबंध के विवाद पर आधारित एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, गांव निवासी फरमान को अपनी पत्नी और गांव के ही युवक कारू पुत्र कल्लू के बीच चल रहे कथित अवैध संबंधों का संदेह था। यही शक धीरे-धीरे दुश्मनी में बदल गया और मामला इतना बढ़ गया कि फरमान ने कारू की हत्या की योजना बना डाली।

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना में फरमान अकेला नहीं था, बल्कि उसने अपने साले की मदद से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आरोपियों ने कारू पर हमला किया, उसकी निर्मम हत्या कर दी और फिर पहचान छिपाने तथा सबूत मिटाने के लिए शव को ढंमोला नदी में फेंक दिया। घटना बीते दिनों सामने आई, जिसके बाद अचानक कारू के गायब होने की खबर लगी और ग्रामीणों द्वारा उठाई गई शंका ने पुलिस को मामले तक पहुंचाया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरमान और उसके साले को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में दोनों ने वारदात स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस अब शव की बरामदगी के लिए ढंमोला नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। एसएचओ सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान जारी है।

इस घटनाक्रम ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई तनावपूर्ण स्थिति न उत्पन्न हो। भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ पुलिस ग्रामीणों से अपील कर रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। “अवैध संबंधों के नाम पर हत्या किसी भी परिस्थिति में जायज़ नहीं हो सकती। कानून को हाथ में लेने वालों को हर हाल में सजा दी जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा,” पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा।

फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की पड़ताल कर रही है और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।


✍️ ब्यूरो रिपोर्ट
एलिक सिंह
संपादक— वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 
सहारनपुर
📞 8217554083

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!