मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली:कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन समन्वय समिति की बैठक आयोजित.

 

 

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन समन्वय समिति की बैठक आयोजित..

सिंगरौली / कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान एमपीआईडीसी अंतर्गत विकशित वा अविकशित औद्योगिक क्षेत्र एवं उनके भविष्य के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही इन क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने हेतु समिति द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गयें।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र उद्योगदीप बैढ़न अंतर्गत स्कील डेवलपमेंट सेंटर के स्थापित किए जाने हेतु इन्डस्ट्री कन्सलटेंट के साथ विचार विमर्श तैयार किए जाने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होने निर्देश दिए कि औद्योगिक संस्थान से संबंधित स्कील रिक्वायरमेंट के आधार पर कौशल विकास कोर्स का निर्धारण किया जाये ताकि क्षेत्रिय उद्योगो में युवाओ को आवश्यकता अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा सके।

कलेक्टर ने अविकशित औद्योगिक क्षेत्रो के विकास हेतु भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये समिति को प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रो में उपलब्ध कराये जाने वाले जल के लिए औद्योगिक दर का निर्धारण किया जाये जिस पर औद्योगिक इकाइयो को आवश्यकता अनुसार जल उपलब्ध कराया जायेगा।

 कलेक्टर ने एमपीआईडीसी के अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि विस्फोटको का उत्पादन करने वाली कम्पनियो का शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाये साथ ही विस्फोटक पदार्थ के निर्माण हेतु उपयोग किए जाने वाले कैमिकल से संबंधित कम्पनियो की नियमित जॉच भी कराये कि कोई विस्फोटक सामंग्री का उनके द्वारा भण्डारण तो नही किया जा रहा है। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एक्जीक्यूटिव डारेक्टर एमपीआईडीसी यू.के तिवारी, एक्जीक्यूटिव इंजिनियर एमपीआईडीसी सुशांतिका सिंह, अस्टिट इंजिनियर एमपीआईडीसी अभिलाष मिश्रा, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, उप संचालक कृषि अजीत कुमार सिंह,जीएम डीआईसी नवीन कुशवाहा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम संतोष पाण्डेय, एलडीएम रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!