
रांची: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर
हेहल सरना समिति के अध्यक्ष अजीत कच्छप एवं आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो की ओर से हेहल पहाड़ टोली में धूमधाम से झंडोतोलन समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर अजीत कच्छप एवं सुरेश टोप्पो ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।

मौके पर दिनेश तिर्की,प्यारु उरांव,सुकरा तिर्की,प्रेमप्रकाश तिर्की,सुधीर तिर्की,समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अजीत कच्छप
हेल्पलाइन नंबर:
6207862869








