बिल्हा पीएम मोदी की सभा के पहले सरकारी राशन दुकान में सेंधमारी 30 बोरी चावल और दो बोरी शक्कर चोरी… रात में सेंधमारी, ग्राम पंचायत को दी गई की सूचना पुलिस जांच में जुटी। जानिए क्या है पूरा मामला

मनीष कौशिक बिलासपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा से पहले सभा स्थल से डेढ़ किलोमीटर पहले बिल्हा विकासखंड के ग्राम मोहभट्ठा में सरकारी राशन दुकान में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर 30 बोरी चावल और 2 बोरी शक्कर पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। यह दुकान लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित की जाती है, जिसकी संचालक मनीषा यादव ने बिल्हा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मनीषा यादव के अनुसार 24 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकान खुली थी और राशन वितरण हुआ था। इसके बाद दुकान बंद कर सभी महिलाएँ अपने घर लौट गईं। लेकिन 25 मार्च की सुबह करीब 6 बजे गांव के पूर्व सरपंच ने सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब समूह की महिलाएँ दुकान पहुंचीं, तो ताला टूटा मिला और अंदर रखे 30 बोरी चावल (प्रत्येक 50 किलोग्राम) और 2 बोरी शक्कर (प्रत्येक 50 किलोग्राम) गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने तत्काल गांव के सरपंच गौरी ध्रुव, उप सरपंच

Oplus_131072
रेवती जायसवाल, ग्राम कोटवार हसीना गहिरवे और वार्ड पंच को सूचित किया। इसके बाद समूह की महिलाएँ थाने पहुंचीं और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी गांव में सभा करने वाले हैं, जहां कई विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। उनके दौरे से पहले इस तरह की चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो और राशन दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!