

सेंटर पर गन्ना तुलवाकर घर वापस जा रहे किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ माफी निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र सतपाल किसान गांव की नहर के पास स्थित गन्ना सेंटर से घर वापस जा रहा था। जैसे ही सेंटर से गांव की ओर मुड़ा तो बाग के पास किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जिसका शव आम के बाग मे मिला।
मृतक राहुल के दो गोली लगी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। बाद में अपर पुलिस अधिक्षक एके श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे भी घटना पर पहुंचे। फोरेंसिक जांच टीम ने भी घटना स्थल के नमूने लिये।
मृतक राहुल की हत्या से पूर्व झगड़ा होने की आंशका जताई जा रही है। क्योंकि घटना स्थल पर टैक्टर सड़क किनारे इस तरह खड़ा मिला जैसे कि उसे रोक कर टैक्टर किनारे खड़ा कराया हो। ट्रैक्टर की लाईट भी फूटी हुई है, जिससे लग रहा है कि राहुल का हत्यारों के साथ झगड़ा भी हुआ है।
मृतक राहुल के पिता सतपाल ने बताया कि वह लगभग 9 बजे गन्ना डालने आया था लगभग 10:30 पर जानकारी मिली की उसकी हत्या कर दी गयी है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था । 6 जनवरी को मुरादाबाद से रिश्ते की बात करने मेहमान भी आने वाले थे ।
एसपी अभिषेक झा ने भी घटना स्थल का निरिक्षण किया और पुलिस को निर्देश दिये। घटना की जानकारी देते हुए एस पी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस की 3 टीमें लगाई गयी है जल्दी ही खुलासा किया जाएगा






