छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा में दबंगो ने सरपंच के घर घुसकर महिला सरपंच और उसके पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। जिस भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
मामला सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने को लेकर है। घटना को लेकर सरपंच संघ ने भी रोष जताया हैं| साथ ही दबंग के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एसपी को ज्ञापन देश पर है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर की है। घटना का एक विडियो भी वायरल हो रहा है| इस विडियो की पुष्टि हम करते, लेकिन विडियो उसी घटना की बताई जा रही है|मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अकलतरा, तहसीलदार, पटवारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कल्याणपुर में शासकीय जमीन में हुए अवैध कब्जा के बाउंड्री वालों को तोड़ा गया था। अवैध कब्जाधारियों द्वारा शासकीय जमीन में मकान दुकान और अहता का निर्माण किया गया था|
जिसे भी प्रशासन द्वारा तोड़ा गया था। अवैध कब्जाधारी इस तोड़फोड़ के लिए सरपंच को ही जिम्मेदार मान रहे है। इससे गुस्साए कुछ लोगों ने रात में सरपंच के घर घुसकर महिला सरपंच और उसके पति, बहन और छोटे बच्चों पर लाठी-डंडे, हाथ-मुक्के से हमला कर दिया।किसी तरह सरपंच और उसके पति ने पड़ोसियों के घर छुपाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वो लोग वहां भी पहुंच गए और तोड़फोड़ करते हुए सरपंच पति की पिटाई कर दी। पिटाई से बुजुर्ग महिला का हाथ फैक्चर हो गया जबकि सरपंच के पति का सिर पर गंभीर चोट लगी है।
महिला सरपंच लता लहरों ने अपनी शिकायत में बताया कि लटिया निवासी सोनू सेंगर, खुब्बू सेंगर, दादू सेंगर, पिंकू सेंगर सहित 25-30 लोग उसके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिए हैं। साथ ही घर के अंदर घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। जिससे पति, सास, ननंद, देवर सहित बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि उसकी सास के हाथ की हड्डी टूट गई है।बेजा कब्जा धारी ने लाठी डंडे वह अन्य हथियार से हमला किया। जिससे सिर हाथ पैर में गंभीर वह आंतरिक छोटे आई हैं।
थाना में की गाली-गलौच, मौन रही पुलिस: इसकी शिकायत करने जब थाना पहुंचे तो बेजा कब्जा धारी पहले से ही मौजूद थे। यहां पर भी उनकी दबंगई काम नहीं हुई थाने में भी सरपंच परिवार को गाली देने लगे वही पुलिस वाले मौन बने रहे।
सरपंच संघ ने जताई कड़ी नाराजगी: इस घटना को लेकर सरपंच संघ काफी नाराज है उन्होंने उचित कार्यवाही के लिए अकलतरा एसडीम व थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा है साथ ही जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।