A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शा.हाई स्कूल बैरख में स्वच्छता ला अपनाबो डेंगू मलेरिया ला दूर भगाबो कार्यक्रम आयोजित

शा.हाई स्कूल बैरख में स्वच्छता ला अपनाबो डेंगू मलेरिया ला दूर भगाबो कार्यक्रम आयोजित

कवर्धा , बोड़ला। 18 जुलाई 2024 दिन गुरुवार उच्च कार्यालय के आदेशानुसार वनांचल क्षेत्र हाई स्कूल बैरख, मिडिल स्कूल और आदिवासी बालक आश्रम बैरख के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों द्वारा मौसमी बीमारी, डायरिया, मलेरिया ,डेंगू एवं सर्प दंश से बचने हेतु स्वास्थ्य के देखभाल हेतु जन जागरूकता रैली निकाला गया । जिसमें हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने मौसमी बिमारी से बचने हेतु स्वच्छता का विशेष ध्यान देने कहा,सोते समय मच्छर दानी का उपयोग,स्वच्छ पेयजल जल का उपयोग एवं आसपास साफ-सफाई हेतु ध्यान देने हेतु सलाह दिया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ,मिडिल स्कूल प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा संकुल समन्वयक, शिक्षक के.पी भारद्वाज ,आदिवासी बालक आश्रम बैरख से अधिक्षक सोनू राम रावटे शिक्षक विजय कुमार देवांगन, सहयोगी शिक्षक सीताराम मरकाम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश वर्मा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता मधु मरकाम शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!