Uncategorized

गया जिला के शहरी क्षेत्र में 23घंटा एवम ग्रामीण क्षेत्र में 20घंटा निर्बाध बिजली देने की घोषणा हवा, हवाई साबित हो रहा है/कांग्रेस

” गया जिला के शहरी क्षेत्र में 23 घंटा एवं ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटा निर्बाध बिज़ली देने की घोषणा हवा, हवाई साबित हो रहा है _ कॉंग्रेस ”
उमस भरी भीषण गर्मी में गया जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिज़ली की आंख मिचौली से आमजन बेहाल है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ,मोहम्मद शमीम आलम, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, उज्ज्वल कुमार, शिव कुमार चौरसिया, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि गया जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति घंटा 15 से 20 मिनट की बिज़ली कटौती यानी 24 घंटे में 6 से 7 घंटे बिज़ली नहीं रहने के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी लगातार दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन तथा जिला प्रशासन से 24 घंटे निर्बाध बिज़ली देने की मांग करते आ रही है, जिसके परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी गया के नेतृत्व में आयोजित बिज़ली विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह घोषणा किया गया था कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटा में 23 घंटा एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटा में 20 घंटा निर्बाध बिज़ली मिलेगी, जो पूरी तरह हवा, हवाई सिद्ध हो रही है।
नेताओं ने कहा कि विगत दो दिन तो गया शहर में मुहर्रम पर्व के ताजिया जुलूस, झंडा के नाम पर 08 से 10 घंटा रात्री में बिज़ली काट ने से लोग रात भर जग कर बिताने का काम किया है।
नेताओं ने कहा कि बिहार राज्य में बाढ़ एवं नवीनग़र सुपर थर्मल पावर होने के कारण बिज़ली की कोई कमी नहीं है, तो दुसरी ओर देश के सभी राज्यों की तुलना में बिहार में बिज़ली दर होने के बाद भी इस भीषण गर्मी में बिज़ली नहीं मिलना सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करती है।
नेताओं ने दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के आला अधिकारियों एवं जिलाधिकारी से अति प्राचीन, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला तथा बिहार की राजधानी पटना के बाद सूबे के सबसे महत्त्वपूर्ण गया जिला के शहरी क्षेत्र में 23 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे निर्बाध बिज़ली मुहैया कराने की मांग की है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!