प्रचार के अभाव में चल रहा ब्लॉक दिवस, 53 गांवों से मात्र दो शिकायतें।
संवाददाता मोनू मौर्या रायबरेली
महराजगंज, रायबरेली। योगी सरकार योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास तो कर रही है लेकिन उन्हीं के अधिकारियों द्वारा योजनाओं का प्रसार प्रचार न करते हुए समाधान दिवस को मजाक बना के रख दिया है।इसमें विकास खंड के सभागार में ब्लॉक समाधान दिवस का प्रचार प्रसार न होने से विकास खंड के 53 गांवों में मात्र दो शिकायते आई। बताते चलें कि योगी सरकार किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को जनता दर्शन के निर्देश के साथ माह में एक तिथि निर्धारित कर समाधान दिवस से फरियादियों की समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए गए है लेकिन अपने विभाग को उच्चतम दिखाने के लिए समाधान दिवस का प्रचार प्रसार नहीं करते हैं जिससे कम फरियादियों के आने से शिकायतें कम दर्ज होंगी और विभाग साफ सुथरा बना रहेगा। राज्य सरकार ने पिछले कई दिनों से माह के पहले व तीसरे बुधवार को ब्लॉक दिवस के निर्देश दिए थे जिसको लेकर सभी ब्लॉक के अधिकारी अपनी अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन करके फरियादियों की समस्याओं का समाधान तो करने लगे लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में एक भी फरियादी देखने को नहीं मिलते जबकि हर रोज विकास खंड कार्यालय के बाहर कोई न कोई फरियादी नजर आता रहता है।
आयोजित समाधान दिवस में विकास खंड के 53 गांवो से मात्र दो शिकायतें आईं। पहली शिकायत इंदौरा तो वहीं दूसरी शिकायत जनई ग्रामसभा से आई। दोनों शिकायत परिवार रजिस्टर से संबंधित रही जिसको लेकर एडीओ कार्पोरेटिव अरुण श्रीवास्तव ने सचिव को देकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एडीओ कार्पोरेटिव अरुण कुमार, एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, एपीओ राजीव त्यागी, ग्राम विकास अधिकारी वैभव मिश्रा, आदित्य कुमार, सर्वोत्तम सिंह, अरुण कुमार, महेंद्र शुक्ला, अतुल कुमार सहित सभी सचिव मौजूद रहे। वहीं इस मामले में बीडीओ वर्षा सिंह ने बताया कि गांवों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं फरियादियों के संबंध में उन्होंने बताया कि हर दिन मेरे द्वारा फरियादियों की समस्या का निस्तारण किया जाता है। इस वजह से ब्लॉक दिवस में फरियादियों की कमी रहती है।