*महराजगंज ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने प्रतिभावान बच्चों को किया प्रोत्साहित*
*संवाददाता मोनू मौर्या रायबरेली*
महराजगंज,रायबरेली ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन बबुरिहा मैदान में किया गया। जिसमें सभी न्याय पंचायतों के प्राथमिक व जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है । सीमित संसाधनो में जिस प्रकार बेसिक शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया वह बधाई के पात्र हैं। खेलों को संपन्न कराने में सभी खेल अनुदेशकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सभी विजेता खिलाड़ियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने पुरस्कृत किया। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में हलोर न्याय पंचायत के छात्र छात्राएं ओवरआल चैंपियन रही। वही उपविजेता के रूप में कोटवामदनिया न्याय पंचायत के छात्र छात्राएं रही। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मधुकर सिंह, प्रदीप चौरसिया, सुरेंद्र शर्मा, दिलीप अवस्थी, दयाशंकर अवस्थी, शालिनी पाण्डेय, निवेश, संतोष गुप्ता सहित सभी खेल अनुदेशकों व नोडल शिक्षकों की उपस्थिति रही।
परिणाम कुछ इस प्रकार रहा। 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में कैर के अमित प्रथम , मऊ गर्वी के नीलेश द्वितीय, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पूरे अवस्थी की राधा प्रथम तो पाली की काजल द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा 200 मीटर दौड़ में कैर के अमित व पूरे अवस्थी की राधा रही। वही 400 मीटर की दौड़ में कोटवामदनिया के रितेश व दुर्गा पुर की नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही मऊगर्वी के अयांश व पूरे अवस्थी की राधा द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में कैर के प्रांशू यादव व हलोर की मुस्कान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में कोटवामदनिया की जोया व हलोर के अफजल रहे। 400 मीटर दौड़ में हलोर के जसीम व कोटवामदनिया की अर्चना ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग की 600 मीटर दौड़ में कोटवामदनिया के देवेन्द्र व जोया ने बाजी मारी। गोला फेंक में हलोर के शहबान व कैर की लक्ष्मी अव्वल रही। इसके अलावा डिस्कस थ्रो में हलोर के जसीम व कोटवामदनिया की जोया प्रथम स्थान पर रही।