जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधी सभा की बैठक और जिला का चुनाव की सूचना प्रचारित भ्रामक और फर्जी – जिलाध्यक्ष
आरा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर का नियम संगत विधिवत गठन सह चुनाव पिछले 1 सितम्बर 2024 को किया जा चुका है जिसके अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद राय एवं प्रधान सचिव नंद जी सिंह हैं।यह चुनाव जिला प्रतिनिधियों एवं राज्य प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।जिलाध्यक्ष श्रीराय ने कहा कि कई ऐसे शिक्षक जो इस संगठन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और दुष्प्रचार के माध्यम से जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर का नाम बेचकर दुष्प्रचार कर चुनाव कराना चाहते हैं।
उन्होंने शिक्षक साथियों से अपील किया है कि गलत मंशा से दुष्प्रचार करने वाले वैसे फरेबी शिक्षकों के बात में और बहकावे में आने से बचें।ये लोग शिक्षक संगठन के ना कोई प्रतिनिधि है ना कार्यकर्ता और ना ही सदस्य हैं।वहीं प्रधान सचिव नन्द जी सिंह ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एक निबंधित एवं बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन है जिसका निबंधन संख्या 27/1958-1959 है। बिना निबंधन संख्या के जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नाम से छपा हुआ पैड फर्जी है।भोजपुर जिला के जिन शिक्षक साथियों को यह लगता है कि प्राथमिक शिक्षक संघ दो भागों में विभक्त हो गया है वे पत्र का अवलोकन अवश्य करें ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि प्राथमिक शिक्षक संघ दो भागों में विभाजित नहीं नहीं हुआ है।वहीं शिक्षक एवं संगठन हित में जारी मीडिया प्रभारी नवल किशोर तिवारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि संघ के प्रतिकूल आचरण करने के कारण छ: वर्ष के लिए जिन साथियों को निष्कासित किया गया है वही लोग संघ को दो भागों में विभाजित होने का दुष्प्रचार कर रहे हैं। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधी सभा की बैठक और जिला का चुनाव की जो भी सूचना प्रचारित है वह भ्रामक और फर्जी है।इसलिए सजग रहें, सतर्क रहें।