A2Z सभी खबर सभी जिले की

पर्यटन क्विज 2024 प्रतियोगिता सम्पन्न विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल उतैली की टीम को मिला पहला स्थान

भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा

सतना 26 सितंबर 2024/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे मेमोरियल हॉल में गुरूवार को आयोजित राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 में सतना की विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चमचमाती ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पिछले 7 वर्षों से लगातार हो रही है और विजय कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल हर बार विजेता या उपविजेता रहकर अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। म.प्र. राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 में सतना जिले को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने जिले के कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रेषित किया है।
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 के राज्य स्तरीय आयोजन में सतना जिले की टीम विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सतना पूरे प्रदेश में 100 में से 90 अंक प्राप्त कर लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही तथा दूसरी बार मल्टीमीडिया राउंड में सर्वाधिक 430 अंकों के स्कोर के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती टीम पर ट्रॉफी पर कब्जा किया। उल्लेखनीय है कि मल्टीमीडिया राउंड में एक और जहां 430 अंकों के साथ सतना जिला प्रथम स्थान पर रहा तो दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के अंक 350 थे अर्थात् 80 अंकों की पर्यटन क्विज में पहली बार बढ़त के साथ ट्रॉफी पर सतना जिले का गौरवशाली कब्जा रहा।
कलेक्टर के निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त टीम विजय कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतैली को राज्य स्तरीय आयोजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला। विद्यालय की टीम में सम्मिलित छात्र वर्षा अग्रवाल, अक्षत कुशवाहा एवं यीशु त्रिपाठी की टीम अपने मार्गदर्शी शिक्षक डॉ शिव शंकर पटेल के नेतृत्व एवं जिला क्विज मास्टर जय नारायण पांडे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बम्होरी के निर्देशन में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। सतना जिले को मिली इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सतना नीरव दीक्षित, एडीपीसी सतना आलोक सिंह, मल्टीमीडिया क्विज जिला स्तरीय तकनीकी प्रभारी एनआईसी के इंजीनियर मनोहर कुमार एवं क्विज मास्टर्स जय नारायण पाण्डेय ने संपूर्ण विद्यालय की टीम को बधाई दी है।

#JansamparkMP

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!