महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024के लिए भजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी क’ दी है। भजपा ने 99सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पहली सूची मे विदर्भ की 23 सीटों पर उम्मीदवार के नामो का ऐलान किया है। नागपुर दक्षिण पश्चिम से -देवेन्द्र फड़नवीस, कामठी से- चंद्रशेखर बावनकुले, चिखली से- श्वेता महल्ले , खामगांव- आकाश फुंडकर, जलगांव से- संजय कुटे, अकोला पूर्व से- रणधीर सावरकर, धामणगांव रेलवे से- प्रताप अडसद, पूर्व नागपुर से- कृष्ण खोपडे, दक्षिण नागपुर से- मोहन मत्ते, हिंगणा से- समीर मेघे, हिंगणाघाट से-समीर कुणावर, वर्धा से- पंकज, अचलपुर से- प्रवीण तायडे, देओली से- राजेश बकाने, तिरोरा से- विजय राहंगडाले, गोंदिया से – विनोद अग्रवाल, आमगांव से – संजय, आरमोरी से- कृष्ण गजबे, चिमूर से – बंटी भांगड़िया, बल्लारपुर से- सुधीर मुनगंटीवार, वाणी से- संजीव रेड्डी बोड़कुरवार, शालेगांव से-अशोक उइके, यवतमाल से – मदन येरावर । कामठी को छोड़कर शेष पांच सोटों पर मौजूदा विधायक फिर से चुनाव मैदान मे है।
2,500 Less than a minute