अयोध्या
जिले के तारुन थाना क्षेत्र की चौकी रामपुर भगन की चंद दूरी बेहोशी की हालत में पड़े युवक को सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर अस्पताल में प्रथम उपचार कराने के बाद उसे परिजनों के साथ घर यह कहकर भेज दिया कि सुबह लेकर आना तब मेडिकल होगा।परन्तु सुबह कार्रवाई के नाम पर विपक्षियों के प्रभाव में आकर पीड़ित को ही धारा 151में जेल भेज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करली।बताया गया कि विगत दिनों दुर्गा पूजा को ले कर अजय कुमार व संदीप तथा राहुल में विवाद हुआ था।जिसको लेकर बीती रात अजय पुत्र राम गोपाल पर विपक्षी संदीप व राहुल मौका पाकर डंडे और ईट से हमला बोल दिया।जिससे मूर्छित होकर रोड पर गिर पड़ा।घंटों बाद सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई।और सुबह पीड़ित का ही चलान करके अपने करतब्यो की इतिश्री कर ली।जिसको लेकर थाना क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।
जिले के तारुन थाना क्षेत्र की चौकी रामपुर भगन की चंद दूरी बेहोशी की हालत में पड़े युवक को सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर अस्पताल में प्रथम उपचार कराने के बाद उसे परिजनों के साथ घर यह कहकर भेज दिया कि सुबह लेकर आना तब मेडिकल होगा।परन्तु सुबह कार्रवाई के नाम पर विपक्षियों के प्रभाव में आकर पीड़ित को ही धारा 151में जेल भेज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करली।बताया गया कि विगत दिनों दुर्गा पूजा को ले कर अजय कुमार व संदीप तथा राहुल में विवाद हुआ था।जिसको लेकर बीती रात अजय पुत्र राम गोपाल पर विपक्षी संदीप व राहुल मौका पाकर डंडे और ईट से हमला बोल दिया।जिससे मूर्छित होकर रोड पर गिर पड़ा।घंटों बाद सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई।और सुबह पीड़ित का ही चलान करके अपने करतब्यो की इतिश्री कर ली।जिसको लेकर थाना क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।