महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि BJP अपने शासन काल में कुछ ठीक नहीं कर पा रही है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, “जिन राज्यों से पैसे आए हैं, जहां से भी आए हैं वहां बीजेपी की सरकारें हैं. केंद्र में भी BJP की सरकार है. इतना पावरफुल होने के बाद भी अगर आपको पैसे भेजे जा रहे हैं, तो आप क्या काम कर रहे हैं? यह तो उनका बहुत बड़ा फेलियर है. हम कहते हैं हम आएंगे तो यह सब नहीं होगा.”
‘असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश’
सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “बीजेपी की कार्यप्रणाली ऐसे ही मुद्दों के चलते सवालों के घेरे में है, लेकिन बात की जाए असल मुद्दे की तो BJP अपने शासन काल में कुछ ठीक नहीं कर पा रही है. इसी वजह से असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस तरह के पैंतरे लाती हैं, लेकिन अब जनता उनके ऐसे पैंतरों के डायवर्ट नही होने वाली है.”
‘हर कोई MVA के साथ’
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “राजपूत ने MMD गठबंधन (यानी जो मनोज जरांगे पाटील, मौलाना सज्जाद नोमानी और दलित नेता आनंदराज अंबेडकर और राजरत्न अंबेडकर के साथ आने बनाहै) के समर्थन वाली बात पर कहा कि ये शायद पहले सीधे-सीधे था और इस बार कहीं और से होगा, लेकिन एक बात तो साफ कहता हूं कि आज की तारीख में हर कोई महा विकास अघाड़ी के साथ है.”
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक इरफान अली पिरज़ादे ने भी कांग्रेस पर सवाल उठा दिए. इस पर कांग्रेस नेता राजपूत ने कहा, “यह लोकतंत्र है जिसे जो कहना है कहे, यहां तो हमारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं, उनके नहीं. यहां से एयरपोर्ट तक देखिये किसके होर्डिंग्स लगे हैं, आपको समझ मे आएगा पैसा किसके पास आ रहा है