Lakhimpur Kheri News: एसडीएम की जांच में सब ठीक, सीडीओ को मिलीं खामियां
बंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख की रिपोर्ट
राहुल मिश्रा लखीमपुर खीरी उत्तर
अग्निशमन यंत्रों का जायजा लेने के लिए रविवार को सीडीओ, सीएमओ, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मितौली अमित कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अफसरों ने स्टाफ से फायर सेफ्टी उपकरण चलाने को कहा, लेकिन कोई भी नहीं चला सका। इस पर सीएमओ ने खुद चलाकर देखा।
फायर सेफ्टी ड्रिल कराने को प्रभारी सीएमएस डॉ. आरपी वर्मा को निर्देश दिए। निरीक्षण में अलार्म बंद मिले। डिटेक्टर के कैप तक नहीं खुले पाए गए। अस्पताल के फायर सेफ्टी स्टेशन में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन नहीं होना पाया। बेसमेंट में बने सेफ्टी हाउस में पानी भरा मिला। सीडीओ ने फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
———-
आज डीएम कर सकती हैं निरीक्षण
शनिवार को एसडीएम और सीओ ने निरीक्षण किया। रविवार को सीडीओ और सीएमओ ने निरीक्षण किया। आज सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल खुद भी निरीक्षण कर सकती हैं। इसको लेकर अस्पताल में तेजी से व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
————-
तहसील स्तरीय टीमें गठित
जिले के सरकारी व निजी चिकित्सालयों का फॉयर व विद्युत ऑडिट के लिए तहसील स्तरीय अफसरों की कमेटी गठित की गई है। संबंधित तहसील के एसडीएम के साथ ही अग्निशमन और विद्युत विभाग के अफसर जांच करेंगे। रविवार को सदर एसडीएम अश्विनी सिंह ने अनुपम नर्सिंग होम गुप्ता नर्सिंग होम, सृजन नर्सिंग होम आदि चिकित्सालयों का निरीक्षण किया।