A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

Lakhimpur Kheri News: एसडीएम की जांच में सब ठीक, सीडीओ को मिलीं खामियां

Lakhimpur Kheri News: एसडीएम की जांच में सब ठीक, सीडीओ को मिलीं खामियां

बंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी

जिला प्रमुख की रिपोर्ट

राहुल मिश्रा लखीमपुर खीरी उत्तर

Everything is fine in SDM's investigation, CDO found flaws
जिला अस्पताल के बेसमेंट में फायर सेफ्टी स्टेशन का निरीक्षण करते सीडीओ। संवाद
लखीमपुर/ओयल। झांसी की घटना के बाद शनिवार को सदर एसडीएम और सीओ ने जिला अस्पताल में अग्निशमन यंत्रों की पड़ताल की तो सबकुछ ठीक मिला था, लेकिन जब रविवार को सीडीओ अभिषेक कुमार और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने खुद उपकरण चेक किए तो खामियां मिलीं। सीडीओ ने संबंधितों से नाराजगी जाहिर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अग्निशमन यंत्रों का जायजा लेने के लिए रविवार को सीडीओ, सीएमओ, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मितौली अमित कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अफसरों ने स्टाफ से फायर सेफ्टी उपकरण चलाने को कहा, लेकिन कोई भी नहीं चला सका। इस पर सीएमओ ने खुद चलाकर देखा।

फायर सेफ्टी ड्रिल कराने को प्रभारी सीएमएस डॉ. आरपी वर्मा को निर्देश दिए। निरीक्षण में अलार्म बंद मिले। डिटेक्टर के कैप तक नहीं खुले पाए गए। अस्पताल के फायर सेफ्टी स्टेशन में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन नहीं होना पाया। बेसमेंट में बने सेफ्टी हाउस में पानी भरा मिला। सीडीओ ने फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

———-
आज डीएम कर सकती हैं निरीक्षण
शनिवार को एसडीएम और सीओ ने निरीक्षण किया। रविवार को सीडीओ और सीएमओ ने निरीक्षण किया। आज सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल खुद भी निरीक्षण कर सकती हैं। इसको लेकर अस्पताल में तेजी से व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

————-
तहसील स्तरीय टीमें गठित
जिले के सरकारी व निजी चिकित्सालयों का फॉयर व विद्युत ऑडिट के लिए तहसील स्तरीय अफसरों की कमेटी गठित की गई है। संबंधित तहसील के एसडीएम के साथ ही अग्निशमन और विद्युत विभाग के अफसर जांच करेंगे। रविवार को सदर एसडीएम अश्विनी सिंह ने अनुपम नर्सिंग होम गुप्ता नर्सिंग होम, सृजन नर्सिंग होम आदि चिकित्सालयों का निरीक्षण किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!