सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। बागेश्वर धाम द्वारा आयोजित पदयात्रा के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग परिवर्तित।यातायात पुलिस की अपील, निर्धारित लेन में रहें, अनियंत्रित गति में वाहन ना चलाएं, ना ही ओवरटेक करें । 21 नवंबर से बागेश्वर धाम जिला छतरपुर से ओरछा धाम जिला निवाड़ी पदयात्रा का आयोजन है, पदयात्रा मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए झांसी खजुराहो फोरलेन हाईवे में मार्ग परिवर्तित किये गए हैं। पदयात्रा के प्रथम दिवस दिनांक 21 नवंबर 2024 को पदयात्रा जो बागेश्वर धाम से कदारी फार्मेसी कॉलेज तक रहेगी, उस दौरान झांसी खजुराहो फोरलेन हाइवे पर निर्धारित मार्ग व्यवस्था और डायवर्सन प्लान जारी किया जा रहा है, सभी से अपील है कि दिए गए मार्ग डायवर्सन का पालन करेंगे, जो इस प्रकार है- झांसी तरफ से खजुराहो, पन्ना की ओर जाने वाले समस्त वाहन कदारी फार्मेसी कॉलेज से पहले वाले कट पॉइंट से अपनी लेन परिवर्तित कर लेंगे, फिर उसके बाद देवगांव गजानन ढाबा के पास कट से वापस अपने लेन में आ जायेंगे, और खजुराहो से झांसी की तरफ आ रहे वाहन अपनी ही लेन में चलते रहेंगे। यातायात पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है की निर्धारित लेन में ही रहें। अनियंत्रित एवं तेज गति में वाहन ना चलावे ना ही ओवरटेक करें।
2,508