लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.
9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज हो रही है वोटिंग.
करहल, कटेहरी, सीसामऊ, मीरापुर, खैर में आज वोटिंग.
कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां में आज मतदान.
आज शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट.
9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 16318 मतदान कर्मी लगे.
सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई.
मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई.
वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए मान्य.
मतदान संबंधित शिकायत के लिए 18001801950 टोल फ्री नंबर.
1994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था.
उपचुनाव के लिए कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए.
9 सामान्य प्रेक्षक,5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात.
चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 843 भारी वाहन लगाए.
762 हल्के वाहन और 16318 मतदान कर्मी लगाए गए हैं.
मतदान के लिए 5151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट लगाई गई.
5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट तैयार किए गए हैं…