समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
मूल शहर के कांग्रेस भवन में दारू तथा पैसों का बंटवारा होने की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस को प्राप्त होने पर बुधवार कोपुलिस ने मूल के कांग्रेस भवन पर रेट डाली इस कार्रवाई में कांग्रेस के मूल के पूर्व नगराध्यक्ष विजय चिमड़यालवार को हिरासत में लिया गया है आगे की जांच मूल्य पुलिस कर रही है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विजय चंडेलवार यह महिलाओं को कांग्रेस भवन में बुलाकर दारू तथा पैसों का बंटवारा कर रहे हैं ऐसा आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है। इस घटना की जानकारी प्राप्तहोते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में जमा होकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के नेता तथा सुधीर मुनगंटीवार की पत्नी सपना मुनगंटीवार तथा बेटी शलाका मुनगंटीवार इन्होंने कांग्रेस भवन में प्रवेश करने की कोशिश की जिस वजह से परिसर में तनाव निर्माण हो गया था ।
पुलिस ने घटनास्थल पर समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण लाने का प्रयास नियंत्रण में लाने का प्रयास किया गांधी चौक में बड़ी संख्या में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारामारी होने लगी जिसे तुरंत पुलिस ने हस्तक्षेप कर अनहोनी को टाला ।
जांच के दौरान पुलिस ने विजय चिमड़यालवार के पास से कुछ सबूत जब्त किए है साथ इस मामले की जांच शुरू की है भाजपा समर्थकों द्वारा लगाए गए आरोप सत्य साबित होते है तो दोषियों पर कड़ी करवाई की जाएगी ऐसी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है ।
इस मामले की वजह से मूल शहर में राजनीतिक वातावरण गरमा गया है ।कांग्रेस भवन के सामने तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगा रखा है ।इस दौरान चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप भाजपा द्वारा किया गया है ।
ये घटना बल्लारपुर विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमी पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है । इस मामले को लेकर जनता तथा राजनीतिक गलियारे में अलग अलग चर्चा का माहौल है।