A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

देवरिया में दो नये थाना बनाने का प्रस्ताव

देवरिया,जिले में कानून व्यवस्था और मजबूत करने के लिए दो नया थाना खोलने की तैयारी है। कोतवाली देहात व बैतालपुर थाना खोलने को भूमि चिन्हित करने के साथ ही प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, हालांकि पांच माह से इसकी फाइल शासन में लटकी हुई है, जल्द ही इसकी शासन से मंजूरी मिलने की संभावना है।

बैतालपुर थाना बना तो यह गांव होंगे शामिल

प्रस्तावित बैतालपुर थाना के लिए गौरी बाजार थाना के सिरजम देई, सिरजम, छेरिहां, बेलवा माफी, चरियांव खास, भांडा, जमुना, बलुआ, तेंदुबारी, केशवबारी, धनौती, खिरहा, लखनचंद, सोहसा गुलरिया, पिपरहिया, बांकी, बर्दगोनिया, बौरडीह तिवारी, हाटा, सहरा, तेंदुही, धतूरा खास, धतूरा जंगल, धतूरा खुर्द, सोपरी खुर्द, उधोपुर, भगुआ, भरौली, नरायनपुर खास, जंगल सहजौली,विशुनपुरा, बढ्या तिवारी, मुकुंदपुर, जगदीशपुर, बेलही तिवारी, गुडरी, बेलडरिया, इटवा, ठाकुरपुर, सझवा, बैतालपुर, बरारी, बनकटिया, सोपरी बुजुर्ग, तेनुआ रसौली गांव शामिल हैं।

सदर कोतवाली में आने वाले औरा चौरी, रुच्चापार, विक्रमपुर बांसपार, गोविंदपुर, मुंडेरा मल्ल, गोविंदपुर, मुंडेरा, बांसपार बुजुर्ग, इटवा, बोडिया सुल्तान, बोड़िया अन्नत, महुअवा, थाना रामपुर कारखाना के बेलावर, टुबावर, महुआडीह थाना के बरनई, सकरापार खुर्द, रुद्रपुर कोतवाली का बटुलही गांव को बैतालपुर थाना में शामिल करने की योजना बनाई गई है।

बैतालपुर क्षेत्र में ज्यादा होती है घटनाएं

बैतालपुर नगर पंचायत है, यहां ऑयल डिपो भी है। विभिन्न बैंकों की शाखाओं समेत अनेक सरकारी और प्राइवेट विद्यालय भी हैं। देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर होने से अपराध के साथ ही दुर्घटनाएं भी ज्यादा होती हैं। नया थाना बनने के बाद पुलिस की पहुंच आसान होगी। अपराध और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!