A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

नगर सरकार : कुरूद नगर पंचायत में खिला कमल, ज्योति चंद्राकर अध्यक्ष निर्वाचित, कांग्रेस के 9 और भाजपा के 6 पार्षद जीते चुनाव

चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल खुशी जाहिर किया

श्रवण साहू,कुरूद. नगर पंचायत कुरूद में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति भानु चंद्राकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी तपन चंद्राकर को 261 मतों से करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस के 9 प्रत्याशीयों ने पार्षद पद जीतकर नगर में पंजा को मजबूत करने में कामयाब हो गए। इस परिणाम से दोनों पार्टियों में थोड़ी खुशी-थोड़ी गम की स्थिति बनीं हुई है।

11 फरवरी को मतदान के बाद नगर पंचायत कुरूद के 41 उम्मीदवारों की किस्मत ईव्हीएम में बंद थी। जिसमे अध्यक्ष पद के 4 और पार्षद के लिए 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे। जिसका आज फैसला हो गया। इस बार पांच साल से काबिज तपन सरकार को महज 261 वोट से हार का सामना करना पड़ा। इधर 15 में से 09 पार्षद कांग्रेस से चुनकर आएं, भाजपा की झोली में 06 पार्षद ही मतदाताओ ने दिया हैं। कही-कही वार्ड में तो मामूली अंको से जीत-हार हुई है। इस परिणाम ने सबको चौकाया तो है ही दावे करने वालो को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। कुछ लोग गहरी समीक्षा की बात कह रहे हैं।

कांग्रेस के विजयी पार्षद खुशी का इजहार करते हुए

भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी ज्योति भानु चंद्राकर को 4594 मत, कांग्रेस प्रत्याशी तपन चंद्राकर को 4333 मत, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनोद सचदेव को 74 और निर्दलीय प्रत्याशी योगेश गुरुजी को 163 मत प्राप्त हुआ है। वहीं 71 मतदाताओं ने इनमें से किसी को नही चुनते हुए नोटा का बटन दबाया। इस तरह 261 वोटों से भाजपा प्रत्याशी ज्योति भानु चंद्राकर ने नगर में कमल खिलाया। इधर 15 पार्षद पद में से 9 कांग्रेस और 6 भाजपा के खाते में गया।

Back to top button
error: Content is protected !!