उत्तर प्रदेश

शाम के प्रमुख खबरें 15 फरवरी 25

 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, कुंभ में 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं, सरकार वहां भी कम आंकड़े बता रही- अखिलेश यादव, अखिलेश ने कुंभ के आयोजन को बढ़ाने की मांग की, बहुत से लोग स्नान नहीं कर पाएं हैं,समय बढ़ाए सरकार, डिजिटल कुंभ की बात करने वाले डिजिट नहीं बता रहे, पूरी पुलिस को बीजेपी का बना दिया गया है, पुलिस को BJP की टोपी पहन कर बैठना चाहिए, कुंभ के आयोजन ने विकसित भारत की पोल खोली, कुंभ में बहुत गंदगी, मिस मैनेजमेंट पहले नहीं देखा, बीजेपी दिखाना चाह रही कि कुंभ यही लेकर आई, 144 साल का संयोग भी फर्जी बात है, सम्राट हर्षवर्धन के समय सभी धर्म के लोग कुंभ जाते थे, सपा सरकार में कुंभ का मैनेजमेंट अच्छ था, आजम खान, जावेद उस्मानी ने अच्छा काम किया था, मुसलमानों को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कुंभ में बहुत मदद की.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, समझौता ये हुआ था कि भाजपा के लोग छवि नहीं बिगाड़ेंगे, उनकी ट्रोल टीम जिन्हें लाखों रुपये प्रति महीना मिलता है, वो गलत भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे,किसी की छवि नहीं बिगाड़ेंगे, वो अपने में सुधार में लाएंगे तो सपा के लोग सुधार लायेंगे, बीजेपी अगर गलत शब्द का इस्तेमाल करेगी तो जवाब देंगे, सपा के लोग भी उसी तरह का जवाब देंगे-अखिलेश यादव 

➡लखनऊ- बालू अड्डे की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, LDA बालू अड्डे की जमीन का दोबारा करेगा सर्वे, एलडीए के पहले सर्वे में मिली कई खामियां, अधिकारी नहीं पता कर पाए लोगों के दस्तावेज, 1 माह बीत जाने पर भी नहीं पता कर पाए दस्तावेज, अगले सप्ताह से दोबारा जमीन का होगा सर्वे, LDA ने 13 जनवरी को झुग्गियों को हटाया था

➡लखनऊ- विधानसभा सत्र से पहले पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तय , आत्मदाह सुरक्षा के लिए 120 पुलिस कर्मियों लगाए गए, कई उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई, 18 फरवरी से शुरू होना है विधानसभा सत्र , पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए लिया गया फैसला.

➡मैनपुरी – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, राधा नगर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राधा नगर इलाके की घटना 

➡हापुड़- नगरपालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों ने पालिका चेयरमैन के खिलाफ खोला मोर्चा, पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी के खिलाफ लगाए नारे, सभासदों की बात सुने बिना निकले पालिका चेयरमैन, विकास कार्य न होने से नाराज दिखे सभासद, चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो वायरल, गढ़ नगरपालिका में हुई थी बोर्ड बैठक

➡सोनभद्र- सीने में दर्द, बैचेनी के बाद हवलदार की बिगड़ी तबिय, , नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है जैप-8 के हवलदार, झारखंड राज्य के छतरपुर मंडली अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान हवलदार छोटन राम की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव को मुख्यालय किया गया सुपुर्द, शासकीय सम्मान के बाद हवलदार का शव पंहुचा घर, चोपन क्षेत्र के वार्ड न.1 डाला बाजार धौठा टोला निवासी था हवलदार

➡मेरठ – 25 करोड़ की भूमि कब्जाने का पूर्व बसपा सांसद पर आरोप, सूतफेक्ट्री के लिए अलॉट हुई जमीन में बनाया स्लॉटर हाउस, स्लॉटर हाउस से खेती में छोड़ा जा रहा गंदा, जहरीला पानी, पूर्व सांसद के बेटों, गार्डों पर भूमि कब्जाने का आरोप, पूर्व सांसद, बेटों ने गार्डों संग जमीन पर आकर की फायरिंग, पीड़ित किसान ने डायल-112 पर कॉल करके दी सूचना, शाहिद अखलाक, उनके बेटे दानिश, साकिब पर आरोप, लोहिया नगर इलाके में है मीट प्लांट और किसान की जमीन

➡मैनपुरी – दबंग प्रधान करवा रहा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा , दर्जनों ग्रामीणों ने मंत्री जयवीर सिंह से लगाई न्याय की गुहार, ग्राम समाज की जमीन पर बारात घर बनाने का प्रस्ताव है पास, दबंगों ने बारात घर की दीवार तोड़कर प्लॉट काट रहे दबंग, ग्रामीणों को मंत्री जयवीर सिंह ने दिया न्याय का आश्वासन, जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों पर होगी कड़ी कार्रवाई, थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम जगतपुर की घटना

➡मुज़फ्फरनगर – प्रेमी युगल का जहर खाने से पहले का वीडियो वायरल , वीडियो में बोले- समाज नहीं बंधने दे रहा बंधन में, बंधन में ना बधने के कारण खा रहे है जहर- प्रेमी युगल, 9 तारीख को खाया था प्रेमी युगल ने जहर, प्रेमीका मन्नू की इलाज के दौरान हो गई थी मौत, प्रेमी अस्पताल में जूझ रहा है जिंदगी मौत से, पुरकाजी क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव का था मामला

➡वाराणसी – वाराणसी में महाकुंभ का पलट प्रवाह का असर, लगातार वाराणसी शहर में श्रद्धालुओं की भीड़, शहर के बॉर्डर पर रोके जा रहे बाहरी वाहन, बाहरी वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था, काल भैरव सहित तमाम मंदिरों में लगी लंबी कतार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 3-3 KM से अधिक लंबी कतार , लगातार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी.

➡आगरा – मेडिकल व्यवस्था ने जीता विदेशी सैलानियों का दिल, आगरा किला में बिगड़ी थी विदेशी पर्यटक के बच्चे की तबीयत, तुर्की से आगरा घूमने आए पर्यटक के बच्चे की बिगड़ी थी तबियत, आगरा किले की डिस्पेंसरी में बच्चे को मिला तत्काल उपचार, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर, तत्काल डॉक्टर्स की टीमों ने दिया बच्चे को उपचार, बच्चे की हालत में सुधार देख पर्यटकों के खिले चेहरे.

➡पीलीभीत- तहसील परिसर में वकीलों ने लेखपाल पर थप्पड़ों की बारिश की, विरासत बनाने के नाम पर 5 हजार रिश्वत मांगने का आरोप, गुस्साए वकील ने लेखपाल सतीश राना को थप्पड़ों से पीटा, लेखपाल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वकीलों ने लेखपाल को घेरकर तहसील परिसर में पीटा, तहसील दिवस में अफसरों के सामने पिटाई से मची खलबली, पीलीभीत की पूरनपुर तहसील परिसर के अंदर का मामला 

➡मैनपुरी – पुलिस ने लाखों रुपए की लूट का किया खुलासा, अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर की थी लूटपाट, वारदात के समय गार्ड के गोली भी मारी थी, अज्ञात बदमाश नकदी, जेवरात लेकर हुए थे फरार, पुलिस ने बदमाश निखिल चौहान को किया गिरफ्तार, शहर कोतवाली पुलिस ने दीवानी रोड से किया अरेस्ट, टीम को एसपी ने 20 हजार का दिया नकद पुरस्कार, शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की घटना 

➡बस्ती- जिला पंचायत की चौथी बैठक में हुआ जमकर हंगामा, हंगामे के दौरान अमर्यादित भाषा का किया गया प्रयोग, BJP नेता प्रमोद कुमार चौधरी ने बैठक में किया हंगामा, अपर जिला पंचायत अधिकारी को मारने के लिए दौड़े, लोगों ने कराया बीच बचाव, जमकर बैठक में हुआ बवाल, बवाल देख जिला पंचायत अध्यक्ष बैठक छोड़ निकले बाहर, सदस्यों और अध्यक्ष के बीच बहसबाजी का वीडियो वायरल, बस्ती जिले के विकास भवन सभागार का मामला

➡चित्रकूट – बाल सुधार गृह से भागे दो बाल अपचारी फरार, एक बाल अपचारी को रेलवे स्टेशन से किया बरामद, दूसरे फरार बाल अपचारी का नहीं लगा कोई सुराग, फरार बाल अपचारी को ढूंढने में जुटा बाल सुधार गृह,. मामले को दबाने में जुटा जिला प्रोबेशन विभाग, शहर कोतवाली क्षेत्र के बाल सुधार गृह का मामला

➡बरेली- बहाने से बुलाकर युवक को दबंगों ने मारी गोली, समोसे खाने के बहाने बुलाकर युवक को मारी गोली, दबंग सुनील और महिपाल ने रजत के पैर में मारी गोली, घायल रजत को ईलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया, फरीदपुर थाना क्षेत्र के सिमरा केसरपुर गांव की घटना 

➡दिल्ली- मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा मामला, नियुक्ति में निष्पक्षता लाने की मांग को लेकर SC में नई अर्जी दायर, सुप्रीम कोर्ट के वकील मैथ्यूज जे नेदूंपरा ने दायर की हस्तक्षेप अर्जी, ADR की ओर से लंबित मुख्य याचिका में दायर की अर्जी, ADR समेत अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर 19 को 

Back to top button
error: Content is protected !!