सारणी थाना छेत्र के धसेड गांव में मुखबिर कि सुचना पर थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया पुलिस ने एक एकड़ खेत में लगी अभेद अफीम कि खेती का भंडाफोड़ किया है फसल जिसमें अफीम डोडा को जप्त कर आरोपी प्रियांशु चकरवान को हिरासत में लिया हे वही खेत मालिक को भी गिरफ्तार किया है प्रथम द्रष्टया खेत मालिक पर ही मामला बनाया जा रहा हे इसके बाद उन्हें पर कार्रवाई करेंगे मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने खेत पांच साल के लिए पचास हजार में लिज पर लिया था जिसके कागज खेत मालिक के पास नहीं चकरवान के पास थे बेतुल में यह पुलिस कि दुसरी बड़ी कारवाई है इससे पहले रानीपुर बेतुल मुलताई कि पुलिस ग्राम सडकवाडा में अफीम कि कि खेती पर कार्रवाई कि थी पुलिस कि इस कारवाई से अभेद कारोबारियों में हड़कंप हे