आगरा में मा० सदस्य गौसेवा आयोग श्री रमाकांत उपाध्याय जी के कान्हा गौशाला सेवला जाट नगर निगम जनपद आगरा में औचक निरीक्षण किया उस दौरान गौवंश कुपोषण का शिकार पायी गई और कई तरह की कमियों को देखते हुए अधिकारियों को सही करने के कड़े निर्देश दिए।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश