
पिपरवार के कारो गांव में हुई रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक,आंदोलन तेज करने की चेतावनी।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। कारो गांव में मंगलवार को रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मुनेश मुंडा एंव संचालन शिव शंकर सिंह ने किया।बैठक मे राजधर साइडिंग से जुड़े सात सूत्री मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक मे विस्थापित,प्रभावितों को रोजगार,लोडिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कार्य,सेंपलिंग, मुआवजा,लंबित नौकरी, भूखंड के बदले एक मुस्त भुगतान,विस्थापितों को निजी कंपनी में बहाली, प्रदूषण में रोक सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई।वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन से कई बार वार्ता के बावजूद भी किसी तरह का कोई पहल नहीं हो रहा है।जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तो संघर्ष जारी रहेगा। समय रहते पूरी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने का निर्णय भी लिया गया है।बैठक में मुख्य रूप से रामचंद्र उरांव,राजू करमाली,नंदेश्वर सिंह,सूरज कुमार महतो,संजय करमाली,राकेश कुमार, छोटेलाल कुमार,अनूप कुमार,रोहित कुमार,सुधीर कुमार महतो,आकाश उरांव, जग्गू कुमार करमाली,गोपाल मुंडा,दिनेश कुमार महतो, राजेंद्र उरांव,मनोज कुमार महतो सहित कई लोग मौजूद थे।