ओपन इंटरनेशनल अबेकस कॉन्टैस्ट सीजन 5 में खाजूवाला के बच्चों ने अर्थमैटिकल मैथ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाजूवाला का नाम रोशन किया। अबेकस अकेडमी खाजूवाला के डायरेक्टर संतोष राजपूत ने बताया । कि मेंटल अर्थमैटिक और अबेकस ऑल इंडिया टैलेंट सर्च कोल्हापुर (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित ओपन इंटरनेशनल अबेकस कॉन्टैक्ट सीजन 5 प्रतियोगिता में बीकानेर सहित भारत के विभिन्न शहरों के साथ ऑस्ट्रेलिया, लंदन, जापान, साउथ अफ्रीका, अबू धाबी, मालदीव्स,फ्रांस आदि देश के बच्चों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम गत दिवस जारी किया गया । इस प्रतियोगिता में खाजूवाला अबेकस एकेडमी के होनहार छात्र जतिन प्रजापत ने गणित की परीक्षा के 80 प्रश्नों को 2:30 मिनट में हल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। साथ ही प्रद्युमन शर्मा, हार्दिक सारस्वत सूरज बंसल ने फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया।
मार्च में आयोजित 44th ओपन नेशनल अबेकस कंपटीशन में सौम्या बंसल व कपिल बिश्नोई ने प्रथम रैंक, गोविंद बिश्नोई ने द्वितीय रैंक व कुशल शर्मा और धीरज शर्मा ने तृतीय रैंक हासिल कर खाजूवाला का नाम रोशन किया विभिन्न श्रेणियां के बच्चों को उनके अभिभावक वह ट्रेनर नरेंद्र स्वामी द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार व प्रशंसा पत्र दिया गया।
2,502