- 772 RD मेन कैनाल पर रात्री 2 बजे आरोपीयों द्वारा लकड़ियां काटी जा रही थी मुखबिर की सुचना पाकर उप वन संरक्षक आईजीएनपी दूसरी स्टैज बीकानेर मदन सिंह चारण के निर्देशन पर रैंज 750 आरडी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची मगर अधिकारियो को देख लकड़ी से भरी पिकअप से वन विभाग की गाड़ी को टक्कर मार आरोपी भागे वन विभाग की टीम ने पिछा किया तो नहर के पटड़े पर पिछे बैठे व्यक्तियो ने लकड़ी के टुकड़े डाल रस्ता अवरुद्ध कर दिया और आरोपी रात्री में फरार हो गए सुबह वन विभाग की तत्परता से उपवन संरक्षक सुरेन्द्रपाल मीणा के निर्देशन पर टीम गठित कर सफेदा लकड़ी से भरी पिकअप को रणधीसर मस्जिद के पास से जप्त किया गया पिकअप की पहचान जमालखां पुत्र नसीर खां रणधीसर के नाम हुई जो है आदतन अपराधी है रैंज कार्यालय 750 आरडी के वन अधिनियम में कार्यवाही कर पिकअप को कब्जे में लिया और आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानो में मुकदमा दर्ज करवाया
इस कार्यवाही में उपवन संरक्षक IGNP स्टैज 2nd बीकानेर मदन सिंह चारण सहायक वन संरक्षक सुरेन्द्रपाल मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विन राठौर बज्जु श्यामसिंह भाटी 786 आरडी धर्मपाल चौपड़ा वनपाल रिजवान वनरक्षक शक्ति सिंह जगदीश प्रसाद कीअहम भूमिका रही
2,502