A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

नोहर रिलीफ सोसायटी ने लगाया चिलिंग प्लांट।

आमजन को मिलेगी शीतल जल की सेवा।

http://( मोहरसिंह )नोहर, जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। भीषण गर्मी व उच्च तापमान को देखते हुए मानव सेवा को समर्पित नोहर रिलीफ सोसायटी नोहर ने आनंद भवन ने अपने स्तर व दान दान दाताओं के सहयोग से चिलिंग प्लांट लगाकर मानव सेवा शुरू की हैं। चिलिंग प्लांट की जानकारी देते हुए नोहर रिलीफ सोसायटी के मुकेश हिसारियां व ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि चिलंग प्लांट में एक साथ 2000 लीटर ठंडा पानी करने की व्यवस्था हैं। साथ ही बताया कि सोसायटी के सेवादार शहर में जगह जगह शीतल जल के कैंपर छोड़कर मानव सेवा करेंगे साथ ही रेलगाड़ी के समय के अनुसार यात्रियों के लिए भी शीतल जल की व्यवस्था की जाएगी। आनंद भवन चिलिंग प्लांट का उद्घाटन में विधायक अमित चाचाण, पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, बलजीत मलिक आदि ने सामूहिक रूप से किया। उदघाटन समारोह में ओम प्रकाश चौधरी, मुकेश हिसारिया, एडवोकेट बलदेव प्रसाद अग्रवाल, सुरेंद्र मेहता,रमेश पेशकार, ओम प्रकाश खटोतिया, सीपी सोनी, रामनिवास सोनी, परसराम वर्मा, बाबू दायमा, विक्रम सिंह भाटी, अशोक गिदड़ा, लालजी, आदि मौजूद थे।।

Back to top button
error: Content is protected !!