
सिद्धार्थनगर. उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा ‘‘माटीकला कौशल विकास योजना’’ के अन्तर्गत माटीकला के 15 कारीगरों/शिल्पकारो को 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण निःशुल्क दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कामगार/शिल्पकार जिनके परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी विभाग/ संस्था द्वारा माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण प्राप्त न किये हो तथा जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है को निःशुल्क 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण अवधि में रू0 250/ दिन की दर से प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को प्रदान की जायेगी। इस हेतु जनपद सिद्धार्थनगर के माटीकला के इच्छुक कामगार/शिल्पकार जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है दिनांक 30 जून 2024 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, विकास भवन, द्वितीय तल, सिद्धार्थनगर से सम्पर्क कर फार्म प्राप्त कर अपना ऑनलाईन आवेदन माटीकला के बेवसाइट upmatikalaboard.in पर कर सकते है। योजना के तहत एक परिवार के एक ही व्यक्ति पात्र होगे तथा जिन्हे पूर्व में इसका लाभ मिल चुका है वे कामगार इसके पात्र नही होगें। कार्यालय में आनलाईन आवेदन फार्म की हार्ड कापी जमा करते समय स्वंय का पासपोर्ट साईज एक फोटो, आधार, जाति, निवास, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा करना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यालय अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर-9580503136 एवं 9453938215 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी गंगाधर दूबे, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सिद्धार्थनगर ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।